सक्ती, 09 जुलाई 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी श्रीमती केराबाई बंजारे ने किसान सम्मान निधि दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नन्दौरखुर्द निवासी श्रीमती धनेश्वरी देवांगन ने निराश्रित विधवा पेंशन की राशि प्रदाय करने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुला निवासी श्री मोहन लाल कुर्रे ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जोड़ने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी श्री संजय राठौर ने पेंशन एवं जीपीएफ के संबंध में , तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुला निवासी श्री भागवत प्रसाद कुर्रे ने किसान सम्मान नीधि की पात्रता सूची में अंकित जिला कबीरधाम अंतर्गत तहसील मानपुर ग्राम मोहला के स्थान पर तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुल संशोधित करने के संबंध में , तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम कौडिया निवासी श्रीमती मंजू बंजारे ने नये राशन कार्ड बनाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुला निवासी श्री दुलार ने किसान सम्मान निधि की पात्रता सूची में अंकित ग्राम सुखद तहसील डभरा के स्थान पर तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुल संशोधित करने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम कोमो निवासी श्री गोपीदास ने पीएम किसान सम्मान पेंशन नहीं मिलने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम तुषार निवासी श्री दरबीहा चंद्रा ने जमीन के रिकॉर्ड दुरुस्ती के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जेठा निवासी श्रीमती नर्मदा बाई ने जमीन के बटांकन के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुला निवासी श्री बुधराम कुर्रे ने किसान सम्मान नीधि फॉर्म की जांच कर सही बैंक खाता में राशि दिलाने के संबंध में,
तहसील सक्ती निवासी श्री दीनदयाल खेताम ने ग्राम हरेठी में शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम खम्हरिया निवासी श्री पुष्पेन्द्र साहू एकल शिक्षकीय शाला में शिक्षक की व्यवस्था करने के संबंध में और सक्ती निवासी श्री अनिल शर्मा खरीफ फसल के लिए नहरों से सिंचाई के लिए बांगो बांध से पानी छोड़ने सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत कुमार रायस्त सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।