राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
सक्ती 28 जून 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दूर के गांवों से आने वाले आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों के दूर-दराज गांव से ग्रामीण अपनी समस्याएं कलेक्टर को बताने के लिए पहुंचते हैं। आज जनदर्शन में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए।
आज जनदर्शन में सक्ती विकासखंड के ग्राम असौंदा निवासी सरस्वती बरेठ ने कोविड 19 सें मृत परिजन के लिए सहायता राशि प्रदान करने के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचेे। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबधित अधिकारी को बुलाकर आवश्यक जानकारी लेते हुए जल्द-से-जल्द सहायता राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार टोहीलाडीह (नवापाराखुर्द ) निवासी ग्रामीण पानी की समस्या लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को वस्तुस्थिति की जानकारी जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आरबीसी 6-4 का आवदेन प्राप्त होने पर संबधित को जानकारी दी गई कि शासन से आबंटन प्राप्त होने पर तत्काल भुगतान करने की कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार आज जनदर्शन में सक्ती तहसील के ग्राम ढोलनार निवासी सरिता सिदार पति जितेंद्र सिदार ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने, जैजैपुर तहसील के ग्राम ठूठी निवासी उमाशंकर चंद्रा ने दिव्यांग पेंशन राशि दिलाने, सक्ती तहसील के स्टेशनपारा सक्ती वार्ड नं 18 निवासी दिलीप कुमार ने पट्टा का नवीनीकरण करवाने, बाराद्वार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बेल्हाडीह निवासी लकेश्वर प्रसाद साहू ने किसान सम्मान निधि योजना से रुके हुए किस्त प्रदाय एवं त्रुटि सुधार करने सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में खाद भण्डारण की स्थिति का करें जांच- कलेक्टर
जिले के गौठानो में प्रतिदिन दो क्विंटल गोबर खरीदी करने के दिए निर्देश
सक्ती 28 जून 2023 / कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम और तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र में खाद-बीज के भण्डारण की नियमित जांच करने तथा भण्डारण मे किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे जिले के किसानो को किसी भी प्रकार से खाद-बीज उपलब्धता की कमी की समस्या का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना के कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रत्येक गौठान में प्रतिदिन दो क्विंटल गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए मौसमी बिमारियों से रोक-थाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में सी-मार्ट की कार्यो की जानकारी लेते हुए कलेक्टर कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, छात्रावास-आश्रम तथा अन्य संबंधित कार्यालयों में सी-मार्ट के सामाग्री का उपयोग किए जाने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में रीपा के कार्य, बेरोजगारी भत्ता, सड़को के मरम्मत कार्य, सीजीएमएससी के निर्माण कार्य, आरबीसी-6-4 के प्रकरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता सहायिका की भर्ती प्रक्रिया, धनवंतरी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीपीईएस एन्ट्री, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन के कार्य, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए किये जा रहे कार्य, जाति प्रमाण पत्र, अमृत सरोवर योजना, आरईएस, पीडव्लूडी सहित अन्य निर्माण कार्य तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों में व्यक्तिगत रूचि लेकर बिना किसी लापरवाही के आमजनों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।