संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादुला/सद्भावना भवन जैजैपुर में दिनाँक 29/05/23 को आयोजित स्वस्थ्यपंचायतसम्मेलन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के जन जन के चहेते सबके लाडले लोकप्रिय #विधायक माननीय श्री #केशव प्रसाद चन्द्रा जी के श्री कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ततपश्चात अपने उदबोधन में माननीय विधायक जी ने हजारों की संख्या में उपस्थित मितानीन बहनों को जो कि गांवो में जो निस्वार्थ भाव से दे रही सेवाओं की सराहना कर उनकी कुछ मांग को पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त कर उनके उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। तथा विकासखंड बम्हनीडीह के मितानिनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण बम्हनीडीह में दिनाँक 30/05/23 को आयोजित स्वस्थ्य पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के जन जन के चहेते सबके लाडले लोकप्रिय विधायक माननीय श्री केशव प्रसाद चन्द्रा जी के श्री कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ततपश्चात अपने उदबोधन में माननीय विधायक जी ने हजारों की संख्या में उपस्थित मितानीन बहनों को जो कि गांवो में जो निस्वार्थ भाव से दे रही सेवाओं की सराहना कर उनकी कुछ मांग को पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त कर उनके उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।