

!! प्रार्थना !!
कुल की देवी मां भीमेश्वरी बेरीवाली माता जी – चांपा कमला देवी ऐरन अग्रवाल
चालो चाल्या मनान नु अपनी कुल की देवी नै ” गुणगान ” ( मारवाड़ ऐरन अग्रवाल ) मीठे-मीठे शब्दों में बोली गई म्हारे हरियाणे मैं एक बेरी गाम सै म्हारी मां भीमेश्वरी बेरीआली दर्श दिखाइए री !
चांपा !! मैया तू ही करेगी प्रतिपाल ना मुझको और सहारा री
मैया दिन हूं हिन अनाथ मैं होकर दुखी पुकारा री
मैया सारे देवों का मिल तेज यह बना शरीर तुम्हारा री
मैया अष्टभुजी तेरा रूप वाहन है सिंह करारा री
मैया चक्र गदा त्रिशूल लिए बरछी और दुधारा री
मैया बाण धनुष कर धार तू गरजे दे हूंकारा री
मैया कौन कोप सके ओट लखथर्रावे जग सारा री
मैया धार भयंकर रूप छट महिषासुर को मारा री
मैया चंड – मुंड दिए मार और रक्त बीज महिडारा री
मैया शुम्भ – निशुंभ माही डार दल असुरों का सहारा री
मैया मेरा कौन कसूर जो मुझको आज बीसारा री
मैया हो अगर कोई अपराध उसे दिल से कर दो न्यारा री
मैया पुत कुपातर होय माता ना करे किनारा री
मैया लो सुन करुण पुकार है जग में तेरा पसारा री
मैया बीच भंवर मेरी नाव ना दिखे कोई किनारा री
मैया जिसने शरण लई आए तु उसका काज सुधारा री
मैया घीर रूप निज चार ले कर में आज कटारा री
मैया देव हमारे रिपुमार हम करें तेरा जयकारा री
मैया किन्हे बड़े-बड़े काज यह काज मेरा क्या भारा री
मैया दुश्मन रहे हैं सिर गज तु उसका करदे क्षारा री
मैया तेरी दया की मुझको चाह मैं गिर आफत से हारा री
मैया कर – कर कोप कराल दल दुश्मन कर दे गारा रीमैया मुझको तो तेरा ही आधार कर बेड़ा पार हमारा री
मैया कर दो दया भरपूर दे लगा विजय का नारा री
मैया होकर निपट अधीर यों करता ( करती )अर्ज दोबारा री
मैया फेरो दया की दृष्टि आप हो रक्षा मिले उभारा री
मैया सारे विघ्न देव टार चिमका दो मेरा सितारा री
मैया दो धन यश बल मान सेवक ने हाथ पसारा री
मैया आनंद का कर मेरे राज सूत अपना समझ प्यारा री
मैया दिव्य दरश देओ आज हो झट मेरा निस्तारा री
मैया पूरी विधि से यह पाठ जो करता भक्त तिहारा री
मैया हो सुख विविध प्रकार मिले संकट से छुटकारा री
मैया द्वार पड़ा ( पड़ी ) हूं तेरे आए है सेवक तेरा दुलारा री
मैया खुश होके देव वरदान आनंद का बजे नगाड़ा री
मैया तू ही करेगी प्रतिपाल ना मुझको और सहारा री
मैया दिन हूं हिन अनाथ मैं होकर दुखी पुकारा री ।।!!
त्रुटि भूल चुक क्षमा सुधार 🙏🏻🚩🚩🙏🏻
*बोलो भीमेश्वरी बेरी वाली माता रानी की जय ,बोलो 84 घंटे वाली की जय , बोलो नगरकोट वाली की जय , बोलो कुलदेवी की जय , हरियाणा बेरी गाम में विराजित मां भीमेश्वरी बेरीवाली ( गुणगान ) माता रानी आप का आशीर्वाद सदैव बना रहे
कमला देवी ऐरन अग्रवाल विजय अजय श्याम लक्ष्य अंशिका
रोशन लाल हार्डवेयर स्टोर्स बरपाली चौक चांपा डागा कॉलोनी छत्तीसगढ़