संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
होलिंका दहन के रात्रि तलवार बाजी का मामला
आपको बता दे की सक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलादूला मे जहा पर होलिका दहन के रात्रि होलिंका दहन की तैयारी मे लगे युवा साथी, बच्चे के द्वारा की जा रही थी उसी समय ऐक आदमी आकार विवाद करते हुए तलवार लहराते हुए घटना को अंजाम दिए उसकी बीच बचाव करते हुए अनिकेत सागर तथा आकाश साहू बच गया लेकिन नारायण चंद्रा धारदार तलवार की चपेट मे आ गया लोगो ने नकली तथा मजाक में दिखा रहा है समझ रहा था लेकिन जब मौके पर देखा तो सब हैरान तथा दंग रह रहे देखते ही देखते बात बढ़ गई जिसमे नारायण चंद्रा पिता बुदेश्वर चंद्रा उम्र 20 साल लगभग जो की होलिका दहन के रात्रि के समय 11.00 बजे के आसपास होलिका दहन की तैयारी को लेकर लड़ाई झगड़ा के कारण धारदार तलवार लहराते हुए गले तथा हाथ में गंभीर चोट लग गई जिससे मौके पर लोगो ने 112 की टीम सहित 108 की गाड़ी को सूचना दिया जिसमे अनिकेत सागर, आकाश साहू बच निकले जिसमे नारायण चंद्रा तलवार के चपेट आ गया फिर हाल इलाज जारी है तथा घटना का विडिओ फोटो सहित डिजिटल पंचायत के एकता मंच समेत अनेक सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर वायरल हो रहे है यह पहला मामला है की युवा साथी के साथ किसी धार्मिक त्योहार की तैयारी को लेकर विवाद होते होते तलवार बाजी तक मे आ गया अमूनन इस प्रकार के घटना से गाव मे पूरा दशहत सहित भय का माहौल है