संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
- सक्ती 2 फरवरी 2023/कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बाराद्वार एवं आस पास के क्षेत्रों में हाथी से बचने और सावधानी रखने की अपील की है। हाथियों का दल वर्तमान में सक्ती बाराद्वार सीमावर्ती क्षेत्र, ग्राम भालूडेरा, परसदा कला, सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। निगरानी एवं बचाव के लिए वन विभाग एवं पुलिस विभाग लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं। पिछले दिनों से हाथियों का झुंड गोला वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। अतः हाथियों के दिखने पर कलेक्टर पन्ना ने सावधानी रखने की अपील की । ग्रामीणों से कलेक्टर ने निवेदन किया है कि उत्सुकता में आकर जान जोखिम में डालकर गजराज दर्शन एवं फोटोग्राफी के लिए न जाएं। कलेक्टर पन्ना ने कहा कि कही भी हाथियो का झुंड दिखने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करे।
ब्रेकिंग न्यूज़ : सेल्फी लेना पड़ा युवक को भारी, हांथी ने युवक को किया घायल
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों में का प्रकोप लगातार जारी है। वहीँ सक्ती जिले में सुबह से जंगली हाथी घुसने की खबर आ रही है। हाथी को लेकर गांव में अलर्ट किया गया था पर
एक युवक अपने मोबाईल से सेल्फी लेते वक्त हांथी के चपेट में आ गया। हाथियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम सर्च कर रही है। वहीँ घायल को इलाज के लिए सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। युवक का नाम दुर्गेश कुमार बताया जा रहा है। जिले में एक दर्जन से ज्यादा हाथी देखे गए हैं। सक्ती क्षेत्र के परसदा कला गांव में हैं हाथियों का झुंड