मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी है. मनेंद्रगढ़ में एक बार फिर हाथियों का उत्पात देखने को मिला. यहां एलिफेंट अटैक में एक शख्स की जान चली गई. हाथी ने युवक को रौंद डाला. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने हाथी को देवाडांड बीट से मंगौरा बीट की ओर खदेड़ दिया.
दरअसल, ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के ग्राम पंचायत मंगौरा का है. यहां अकला महुआ पारा में रहने वाले उमेन्द्र का शुक्रवार सुबह हाथी से सामना हो गया. गुस्सैल हाथी ने युवक को पटक कर रौंद डाला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. वन विभाग की टीम ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है. वन विभाग की ओर से परिजनों को आर्थिक मदद दी गई.