ग्राम पंचायत हरदी जनपत पंचायत जैजैपुर के वित्तिय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक के 15वें वित्त की राशि लगभग 46 लाख 42 हजार रुपए को ग्राम पंचायत हरदी के सचिव प्रेमलाल नारंगे के द्वारा फर्जी जी. पी. डी. पी. का एक्शन प्लान बना कर एवम बिना काम कराए फर्जी बिल वाउचर बना कर 15वें वित्त की राशि को आहरण कर गबन किया गया था इस संबंध में दिनांक 08-04-2024 को ग्राम हरदी के निवासी मुकेश कुमार बंजारे के द्वारा शिकायत किया गया था एवम DEPARTMENT OF ADMINISTRATIVE REFORMS & PUBLIC GRIEVANCES (CPGRAM) के ऑनलाइन शिकायत किया था जिसमे भारत सरकार पंचायती राज मंत्रायल नई दिल्ली द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2024 को उक्त शिकायत के संबंध में पत्र प्रेषित कर प्रमुख सचिव पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ सरकार को उपरोक्त शिकायत का निराकरण हेतु 45 दिन के भीतर कार्यवाही कर प्रार्थी को सूचित करने का निर्देश दिया गया था उक्त शिकायत के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा जांच टीम गठित किया गया जिसमे मुख्य रूप से जांच हेतु जांचकर्ता सुधीर दुबे एवम उनके जांच टीम दिनांक 20/05/2024 को शिकायतकर्ता को बिना कोई सूचना दिए ग्राम पंचायत हरदी मे उपस्थित हुए जिसके बाद जांच कर्ता सुधीर दुबे के द्वारा शिकायतकर्ता मुकेश कुमार बंजारे को फोन लगाकर बताया गया कि जांच हेतु जैजैपुर से आए है आप आप आइए लेकिन शिकायत कर्ता गांव से बाहर होने के कारण जांच नहीं हो पाया तथा जांचकर्ता द्वारा बताया गया की दिनांक 22/5/2024 को सुबह 10 बजे पुनः जांच हेतु हरदी आने की बात बताया गया था लेकिन 22 तारिख की सुबह जांचकर्ता सुधीर दुबे द्वारा शिकायतकर्ता को फोन कर जांच में आने से मना किया गया उसी दिन रात्रि लगभग 7.35 को जांचकर्ता सुधीर दुबे द्वारा फोन कर बताया गया कि आपके गांव के सरपंच एवम सचिव द्वारा मुझे आज जांच करने के लिए मना किया गया था और बोला की आप अकेले शिकायतकर्ता हो तो हम आपके समझ ही जांच करेंगे यदि इस बीच गांव का कोई व्यक्ति वहा उपस्थित होंगे तो जांच नहीं करेंगे उक्त बातो की कॉल रिकार्डिंग शिकायत कर्ता के पास उपलब्ध है इस प्रकार जांचकर्ता सुधीर दुबे एवम उनकी जांच टीम द्वारा सरपंच, सचिव से सांठ गांठ कर जांच करने में लापरवाही किया जा रहा है उक्त बातो से झुब्ध होकर शिकायत कर्ता मुकेश कुमार बंजारे के द्वारा जिला कलेक्टर सक्ति से पंचायत सचिव एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा गठित जांच टीम के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में तथा सचिव के विरुद्ध जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर कार्यवाही करने की मांग की है ।