
संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
शरीर को सशक्त बनाने के लिए शारीरिक अभ्यास तो आत्मबल संवर्धन के लिए प्रभु भक्ति आवश्यक है …आचार्य राजेंद्र
देव देवालय में सामूहिक प्रार्थना,आरती व पूजन में शामिल होकर सनातन हिंदु धर्म रक्षार्थ अपना योगदान सुनिश्चित करें…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ती, आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती में मंगलवार की सामूहिक महाआरती व पूजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें लोगों की भारी उपस्थिति में इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित की गई। महाआरती के पलों में भागवत आचार्य राजेंद्र शर्मा ने लोगों को संबोधन में बताया कि शरीर को सशक्त बनाने शारीरिक अभ्यास जरूरी है तो आत्मबल संवर्धन के लिए प्रभु भक्ति आवश्यक है। इस अवसर पर आयोजन को भव्यता प्रदान करने लगातार प्रयासरत उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने सामूहिक महाआरती को सामयिक बताते हुए कहा कि आज जब सनातन संस्कृति चंद लोगों की वजह से लगातार आघात हो रही है इन परिस्थितियों में हम सभी अपने देव देवालय में पहुंच सामूहिक प्रार्थना, आरती व पूजन में शामिल होकर अपना आत्मबल बढ़ाने के साथ सनातन हिंदु धर्म रक्षार्थ अपना योगदान सुनिश्चित करें। आज महाआरती में राम अवतार अग्रवाल, कन्हैया गोयल, हरिओम अग्रवाल, सोनू देवांगन, गोविंद देवांगन आदि गणमान्य लोगों ने शामिल होकर हनुमान लला की आरती एवम् हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। पश्चात महा प्रसाद ग्रहण कर प्रभु चरणों में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पंचोपचार पद्धति से आरती पूजन कराया तो वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन कोंडके मौर्य ने किया। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की ओर से सभी नगरवासियों से आग्रह किया गया कि आप आगामी मंगलवार को भी शाम ७ बजे सभी अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हो महाआरती में शामिल होकर सनातन संस्कृति को सशक्त बनावें।