जैजैपूर/बेलादुला- जैजैपूर के ग्राम पंचायत करौवाडीह मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की 268 वीं जयंती 17,18,एवं 19 दिसंबर 2024 को ग्राम करौवाडीह मेँ भव्य रूप से मनाई जाएगी। जिसमे प्रथम दिवस 17 दिसंबर 2024 दिन- मंगलवार को शिक्षा हे ज़िंदगी के आधार लोक कला मंच बड़े रबेली- हरिप्रेमी प्रीति चौहान एवं साथी द्वारा प्रस्तुति अतिथि स्वागत एवं सम्मान: शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक कार्यक्रम प्रस्तुति समय: रात्रि 8:30 बजे से, द्वितीय दिवस: दिनांक 18 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को लोक कला मंच चिन्हारी नवा बिहान सुन मितान, सीताराम खूँटे, चंद्रिका टण्डन व साथी द्वारा प्रस्तुत अतिथि स्वागत एवं सम्मान: शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक कार्यक्रम प्रस्तुति समय: रात्रि 8:30 बजे से तथा तृतीय दिवस दिनाँक 19 दिसंबर 2024 दिन: गुरुवार को सुर संगम पैरी झांझर लोक कला मंच कुरदा (मलखरौदा) बाबा का पैगाम हिराधार बंजारे व साथी द्वारा प्रस्तुत अतिथि स्वागत एवं सम्मान शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक कार्यक्रम प्रस्तुति समय: रात्रि 8:30 बजे से किया जायेगा जिसमे आप सब सादर आमंत्रित है तथा तीन दिवसीय संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है 7489361188, 9399738467, 9893400927, 8770790302,