

जिला संवाददाता राम कुमार मनहर जिला शक्ति

जैजैपुर/बेलादुला: आपको बता दे की सक्ति जिला के जैजैपुर करौवाडीह के आश्रित गांव मुरलीडीह मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजली

महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे 10 अगस्त को बाजा गजा के संग धूम धाम से डी जे की धुन के संग मुरली डीह के ननकी तालाब मे विसर्जन किया जिसमे पुरुस्कार का भी वितरण किया गया जिसमे पहला पुरुस्कार सरपंच सविता विक्रम टंडन के द्वारा श्रीमती रतना टंडन को 1501 रूपये, दृतीय श्रीमती संतरा देवी चंद्रा भुत पूर्व सरपंच पुरुस्कार दुकालू टेलर के द्वारा श्रीमती को 1101 रूपये, तृतीय पुरुस्कार के द्वारा 1000 खीक राम साहू के द्वारा कु.तेजेश्वनी केवट को, चतुर्थ पुरुस्कार डॉ उत्तम चंद्रा के द्वारा 701रुपए केवरा बाई चंद्रा, पंचम पुरुस्कार भागीरथी चंद्रा के द्वारा 501 श्री मति बरादूरहिन यादव, छतम पुरुस्कार चैन कुमार यादव 301के द्वारा रजनी यादव को, सप्तम पुरुस्कार फिरत केवट 201 के द्वारा यादव को दिया इतना लोगो को पुरुस्कार वितरण किया गया, बाकि 157प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार के रूप मै 101रुपए दिया जो सहयोगकर्ता इस प्रकार है… ताम्रध्वज चंद्रा, राजेंद्र वैष्णव,हिरा दास वेष्णव, परस चंद्रा, राजू चंद्रा, विनोद साहू, भूषण चंद्रा,तीज राम यादव, बलराम केवट, आदु लाल केवट, धनेश साहू आदि दान किया