संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादुला / दिनांक 30/01/23 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि में ग्राम पंचायत देवरघटा हाई स्कूल में जैजैपुर स्वास्थ विभाग द्वारा जागरूकता अभियान रखा गया श्री गौतम चंद्रा ब्लाक अध्यक्ष स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ (लेप्रोसी ट्रेनर) ने बताया की महात्मा गांधी ने कुष्ठ मरीजों की सेवा करके साबित किया की कुष्ठ रोग स्पार्स करने से नही फैलता है गांधी जी का सपना था कुष्ठ मुक्त भारत ,इसी संदेश को जन जागृत लाने हेतु हमारे स्वास्थ विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी ,मितानिन दीदी प्रेरक आर एच ओ सभी घर घर सर्वे कर कुष्ठ मरीजों को खोज रहे है।श्री चंद्रा जी ने बताया की कुष्ठ रोग कोई पूर्व जन्म की pap नही है और न ही स्पर्श करने से फैलता है यह एक माइक्रोबैक्टेरियम नामक जीवाणु से होता है और एक साध्य रोग है।श्री आशीष देवांगन (सी डी ओ) ने बताया की कुष्ठ रोग की दवाई सभी शासकीय हास्पिटल में हमेशा उपलब्ध रहता है जो पूर्णतः निः शुल्क होता है ,शरीर के कही भी तेलिया तानिया या शुन्नापन दाग दिखे तो तत्काल अपने नजदीकी आशा दीदी या आर एच ओ से संपर्क करना चाहिए ,श्री मनोज कुर्रे आर एच ओ देवरघटा ने बताया की कुष्ठ रोग अब बहुत ही साधारण रोग है और साध्य रोग है यदि शरीर में एक से पांच दाग धब्बे है तो केवल छै माह का पी बी दवाई खाना पड़ता है और पांच से अधिक दाग धब्बे होने पर या नर्व प्रभावित होने पर बारह माह का एमबी दवाई खाना पड़ता है जो पूर्णतः निःशुल्क है और सभी हॉस्पिटल में उपलब्ध है ।आज बहुंतो मरीज स्वास्थ सेवा से पूर्णतः स्वस्थ है आज के स्पर्श कार्यक्रम में सभी मितानिन,ब्लाक समन्यवयक मितानिन प्रेरक ,मेटानिन दीदियों और ग्राम पंचायत देवरघटा से जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।