

अंत्योदय के विकास से ही सर्वांगीण विकास संभव…अधिवक्ता चितरंजय पटेल, मुख्य अतिथि
अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की सेवा से ही सर्वांगीण विकास की संकल्पना साकार होगी, इस उद्गार के साथ शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने कहा कि युवा सरपंच नवधा लालू वर्मा के साथ आज २० पंच साथियों ने समवेत स्वर से ग्राम विकास का शपथ लिया है तो निश्चित रूप से आगे भी सभी पंचायत पदाधिकारी कंधे से कंधे मिलाकर ग्राम विकास के कार्यों को अंजाम देंगे तो वहीं नव निर्वाचित सरपंच नवधा लालू वर्मा ने अतिथियों के साथ जनता जनार्दन का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि मैं अपने शपथ में खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा निष्पक्ष भाव से गांव के हर व्यक्ति के हित के लिए प्रयत्न करूंगा।

शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ अभ्यागतों के द्वारा भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । पश्चात अतिथियों के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कश्यप एवं पंचायत सचिव राजेश गबेल ने सरपंच एवं पंचगणों को पृथक पृथक रूप से पदीय कर्तव्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में मंचासिन अतिथियों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के श्रीमती कांता यादव, योम लहरे, उदय मधुकर, पूर्व सरपंच मिट्ठू लाल वर्मा, जलस राम दिव्य, ए खान का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने किया।
शपथ समारोह के अंतिम चरण में सरपंच एवं पूर्व पंचायत अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में मुख्य अतिथि अधिवक्ता चितरंजय पटेल के करकमलों से ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया।
आज इन पलों की खास बात रही कि पंचायत चुनाव में हार जीत के मलाल से दूर सभी ग्रामीणजन के साथ पूर्व तथा वर्तमान पंचायत सभी पदाधिकारियों ने गरिमामय उपस्थिति के साथ शपथ समारोह को ऐतिहासिक बना दिया जिसके लिए वर्तमान एवं पूर्व सरपंच का सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
