
संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
ग्राम पंचायत चिस्दा मे महिलाओ ने नशा के खिलाफ खोला मोर्चा
जन दर्शन मे महिलाओ ने दिया ज्ञापन
आपको बता दे की नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत ग्राम–चिसदा थाना +तहसील–हसौद जिला –सक्ति का मूल निवासी चिस्दा मे छोटी टंडन पति मुकेश टंडन, मंगली बाई बर्मन पति अर्जुन बर्मन, राजकुमार किशोर पिता युगल, गोपाल रामू कुर्रे पिता गंधक के द्वारा कई गाव मे अवैध महुवा दारू बिक्री कर समाज मे गंदगी फैला रहा है जिसमे समाज मे बुरा असर पड रहा है जबकी महिला कमांडो द्वारा कई बार पुलिस थाना हसौद मे शिकायत दर्ज कराया गया है जिसमे अब तक कोई भी प्रकार की कार्यावाही नहीं हुआ है इस लिए इन सभी व्ययक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्यावाही करने की मांग की गई है जिसमे गाव मे मऊहा दारू बिक्री सहित नशा पर अंकुश लग सके जिससे युवा वर्ग पर होने वाले असर जो की घातक होते है वे इन बुराई से दूर रहे जिसकी ग्रामीणों ने सक्ति कलेक्टर को जन दर्शन मे मांग रखी गई है
ज्ञापन देने वाले मे लक्षमीन, सुशीला फुलेश्वरी, राधिका, नौधा बाई, कमला बर्मन ,जानकी, सुजाता, सामारींन बाई, रुही बाई, करमरतींन बाई, सखो बाई सहित गाव की महिला मौजूद रहे