थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.)
ग्राम चारपारा में भारी मात्रा में महुआ पास लहान का नष्ट किया गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल,
एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर के द्वारा क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिया गया था जिसे परिपालन में आज दिनांक 15.06.2024 को थाना मालखरौदा से टीम गठित कर निरीक्षक राजेश पटेल के हमराह स्टाफ के थाना मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा में जहां लोगों द्वारा काफी मात्रा में महुआ शराब बनाने के लिये महुआ पास को रखे होने की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी महोदय को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के ग्राम चारपारा में जाकर रखे महुआ शराब बनाने हेतु महुआ पास (लहान) करीबन 30 बोरी प्लास्टिक में भरा को नष्ट किया गया एवं गांव वालों को कच्ची महुआ शराब निर्माण एवं विकय नही करने हेतु हिदायत दिया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उनि सी पी कंवर, प्रधान आर. आयुब खान, योगेश्वर बंजारे एवं आर. सहदेव यादव का सराहनीय योगदान रहा।