संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
आरोपी सुरेन्द्र कुमार निवासी खैरताल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
बेलादुला/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
- कि दिनांक 26/01/23 को पीड़िता द्वारा थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 26.01.23 को पीड़िता घर में अपने लड़के के साथ थी उसी समय सुबह करीबन 08 बजे सुरेन्द्र कुमार एवं अन्य इनके घर अनाधिकृत रूप से जबरन घुसकर तेरा पति कहा है कल हम लोगो से झगड़ा विवाद किया है कहते हुये पीड़िता एवं उसके लड़के को अश्लील गाली गुप्तार किये तथा मना करने पर पीड़िता को बेईज्जती करने कि नियत से हाथ बाह को पकड़कर मारपीट किये। पीड़िता का लड़का बीच बचाव करने आने पर उसको भी डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाये एवं जान से मारने की धमकी दिये।
⏩पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अप क 40/23 धारा 452,354, 294, 506,323.34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
⏩मामला महिला संबधी अपराध होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी सुरेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी सुरेन्द्र कुमार निवासी खैरताल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। - आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि सुरेन्द्र कश्यप, म.प्र.आर स्वाति गिरोलकर, आर शिवमोला कश्यप, बलराम यादव, रामदेव साहू एवं दिलीप कश्यप की भूमिका रही।