प्रिया डिजिटल के समस्त गैस उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है की हमारे यहाँ इंडेन, एचपी ,भारत गैस, 24 घंटे उपलब्ध है। इंडेन गैस के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है अपने मोबाईल नंबर पर ही 7718955555 डायल करे उसके बाद हिन्दी के लिए एक दबाए, कन्फर्म करने के लिए एक दबाए, बिना भुगतान की बुकिंग के लिए एक दबाए, उसके बाद आपके मोबाईल पर अनेवाले dac नंबर को ही बताने पर ही गैस प्राप्त होगा । तथा भारत और एचपी गैस के उपभोक्ताओ को बुकिंग करने की आवश्यकता नहीं है हमारे द्वारा अनलाइन बुकिंग कर आपको गैस दिया जायेगा जिसमे 367 रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी