संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
यह बात नेत्र जाला शिविर के समापन पर पहुंचे उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने बताया कि वैद्य सम्मेलाल यादव ने जैसे ही आंख में औषधि डाली चंद मिनटों ही में ऐसा लगा कि आंख में कोई 2_4 ग्राम रेत ही डाल दिया हो पर 5 मिनट बाद जब सफेद रूमाल से आंखों की सफाई की तब 5_6 फीट जाला मेरे आंखों से निकल आया था तब आखों को सुकुन के साथ आंखों में रोशनी पहले से बेहतर थी। स्थानीय रेन बसेरा में आयोजित नेत्र जाला शिविर के संचालक व वैद्य सम्मेलाल यादव की टीम ने आज करीब तीन सौ लोगों के नेत्रोंं की सफाई कर उन्हें बेहतर नजर से चीजों को निहारने लायक बनाया। वैद्य जी के अनुसार इस दवा को 3_6 बार लगा लें तो नेत्र ज्योति अपने आप बढ़ जाएगी साथ ही खाने की दवा और गुल बकावली औषधि को आंखों में नियमित लगाते रहें तो चश्मा वाले भी बिना चश्मा खुली आंखों से निहारने का आनंद ले सकेंगे । सक्ती नगर में दूसरी बार आयोजित नेत्र जाला शिविर में करीब तीन सौ लोगों ने आयुर्वेद उपचार का लाभ उठाया। इस समापन अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय डालमिया, रेन बसेरा के संचालक अमर अग्रवाल, भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के युवा मंच के अध्यक्ष दिलेश्वर चंद्रा के साथ नगर व अन्य स्थानों के महिला पुरुषों व युवाओं ने अच्छी संख्या उपचार का लाभ लिया।