


संवाददाता रितु टंडन
छितापडरिया गांव निवासी ननकी दाऊ यादव पत्नी लक्ष्मी यादव बाराद्वार स्टेट बैंक से पीएम आवास का पैसा निकालकर अपने गांव छितापड़रिया घर वापस लौट रहे थे तभी बाराद्वार से जैजैपुर कि तरफ जा रही इक्को कार ने बाइक में सवार पति पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया इस दुर्घटना में पति का पैर पूरी तरह से फैक्चर हो गया है NKH चांपा हॉस्पिटल से बिलासपुर रिफर किया गया है पति पत्नी का हाथ पैर सिर छाती में अंदरूनी गंभीर चोट लगा है ।

इक्को कार में लगभग 5 व्यक्ति सवार थे सभी व्यक्ति हादसे के बाद वाहन को छोड़कर फरार हो गए। बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना कि जांच में जुटी हुई है