

दिव्यांगों का प्रेम और सम्मान से मिलता है अद्भुत आनंद…अधिवक्ता चितरंजय
दिव्यांगों से मिले प्रेम और सम्मान से मुझे अद्भुत आनंद की अनुभूति होती है, इसलिए मेरे जीवन के स्मरणीय पल हमेशा

दिव्यांग बच्चों के बीच गुजरता है, यह बात बताते हुए दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल

ने विद्यालय के दृष्टिहीन बच्चों के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के क्षणों में कहा कि दिव्यांग साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि है जिनके अनुग्रह से सभी ग्रहों का आशीर्वाद अपने आप मिल जाता है, इसलिए उनके साथ अपनापन और उनके चेहरे

में मुस्कुराहट लाने हमें हर पल तत्पर होना चाहिए।
आज दृष्टि बाधित विद्यालय के सभागार में आयोजित अधिवक्ता चितरंजय पटेल के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, महिला अध्यक्ष कांता यादव, पत्रकार संघ के योम लहरे, उदय मधुकर, मुख्य बीमा सलाहकार नरेंद्र राठौर, आन्या ड्रीम्स के प्रोपाइटर मनोज पटेल, दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव पुष्पेंद कौशिक, प्राचार्य ज्योति महंत, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं मानिकपुरी महंत समाज के अध्यक्ष सरोज दास महंत के साथ सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठन के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।
इन पलों में विद्यालय के दृष्टिबाधित बच्चों ने संगीतमय मधुर गीतों के साथ जन्मोत्सव मनाते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चितरंजय पटेल को जन्मदिवस की बधाई दिया ।