

दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती में सत्र २०२५_२६ का विद्यालय प्रवेशोत्सव सह न्यौता भोज कल दोपहर १२ बजे आयोजित की रखी गई है, यह जानकारी देते हुए विद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि इन पलों में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से जिला प्रशासन प्रमुख कलेक्टर, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी के साथ शाला विकास समिति के पदाधिकारी एवं अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया है इस अवसर पर न्यौता भोज का भी आयोजन किया गया है ।
प्रबंध समिति की बिंदेश्वरी आदिले ने इस अवसर पर अभ्यागतों के साथ सभी अभिभावकों को व्यक्तिश: उपस्थित रहने का आग्रह किया है ताकि नव प्रवेशार्थी दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का उत्साह बर्धन करते हुए को आशीर्वाद प्रदान करें।