

न्यूज़ चांपा : सिर्फ शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम “देश-विदेश” में कोई भी सर्वोच्च पद प्राप्त कर लेते हैं एक आदर्श शिक्षक गुरु ही अपने शिष्य को जीवन में ज्ञानी, सहनशीलता, सत्य निष्ठा, त्याग, धैर्यवान, मृदुभाषी बनाते हैं शिक्षक का शिष्य के जीवन में स्थान माता-पिता तुल्य होता है यह कहना है बरपाली चौक चांपा डागा कॉलोनी निवासी कमला देवी ऐरन अग्रवाल के पोता पोती अजय मधु के बच्चों लक्ष्य अंशिका अग्रवाल ने यह बात कहीं एक आदर्श शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एक ही स्तर से देखते हैं कभी कोई भेदभाव नहीं करते उनके मार्गदर्शन और शिक्षा से ही व्यक्ति सही दिशा प्राप्त करता है और जीवन में सफल होता है उन्होंने इस सुअवसर पर अपने सभी शिक्षकों को बधाई दी एवं आशीर्वाद लिया !
यही है शिक्षा और गुरु का महत्व