संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
दिनु म्यूजिक स्टूडियों दिनु ने अपने जन्म दिन के अवसर पर किया उद्घाटन।दिनु म्यूजिक स्टूडियों दिनु ने अपने जन्म दिन के अवसर पर किया उद्घाटन।दिनु म्यूजिक स्टूडियों दिनु ने अपने जन्म दिन के अवसर पर किया उद्घाटन।
मालखरौदा/सक्ति जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत आमंडुला बस स्टेंड के पास क्षेत्रीय लोक कलाकार दिनु दीवाना के द्वारा क्षेत्र एवं छग के समस्त कलाकारों की आवाज को दुनियां में जगजाहिर करने के लिए दिनु दीवाना द्वारा आमंडुला में दिनु म्यूजिक रिकार्डिंग स्टूडियों का शुभारंभ किया गया जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों की जमावड़ा हुआ कलाकारों ने सबसे पहले छग महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना करने के पश्चात छत्तीसगढ़ी राज गीत अरपा पैरी के धार गीत को सभी सिंगरों ने प्रस्तुति दी,वही कलाकारों के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म रंग रसिया के एक्टर आमंडुला निवासी बजरंग दुबे भी उपस्थित रहे हैं वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – तेज प्रकाश कुर्रे ( अंश क्रिएन जैजैपुर )विशिष्ट अतिथि -कौसल जोल्हे( गरीब स्टूडियो भद्रा )
जिवेंद्र भारती – जे.के. रिकॉडिंग मिशन चौक एवं समस्त छत्तीसगढ़ के सभी महशूर “देव दास बंजारे” सम्मानित कलाकार संतोष कुर्रे “बहेराडीहा” संयोगिता रात्रे हिराधर बंजारे,हेम चरण जांगड़े मंगल सिंह मनहर दर्शन काठोर, संतोष राठौर राम कुमारी मधुकर,चंद्रिका फ़िल्म कलाकार रायगढ़,सुकमत मनिहार सिंह निराला भूषण रात्रे जयपाल,कन्हैया बंजारे,उदय रेस्टोरेंट,”सुरधारा लोक सरगम” पूरे टीम,का दिनु दीवाना म्यूजिक स्टूडियो उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे हैं।