प्रवेश शुल्क महिला शुल्क 201 रू. पुरुष वर्ग 251 रु. दिनांक 04.11.23 से 07.11.2023 तक
जैजैपुर/बेलादुला ; आपको आमंत्रित किया जाता है कि मां चण्डी दाई की पावन भूमि ग्राम- बेलादुला में राज्य स्तरीय महिला वर्ग दिनांक 04.11.2023 से दिनांक 05.11.2023 एवं पुरुष वर्ग दिनांक 06.11.2023 से 07.11.2023 तक रखा गया है। जिसमें आप समस्त खिलाड़ी बंधु दर्शकगण सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनावें ।
महिला वर्ग प्रथम एवं शिल्ड 20,000 एवं शिल्ड श्री पिहू बाबा चन्द्रा जी आमाकोनी, द्वितीय 12,000 एवं शिल्ड श्री शिरोमणी चन्द्रा जी चन्द्रा एकेडमी बिलासपुर, तृतीय एवं शिल्ड 7000 श्री चरणसिंह चन्द्रा जी ग्राम हरदीडीह, चतुर्थ एवं शिल्ड 4000 श्री शंकर चन्द्रा जी (बड़े) तथा दिनांक 06.11.23 से 07.11.23 तक पुरुष वर्ग प्रथम एवं शिल्ड 20,000 श्री सुरेशचंद चन्द्रा जी सेवा निवृत कर्मचारी P.HE. बेलादुला, द्रितीय एवं शिल्ड 12,000 श्री अमृतलाल चन्द्रा जी व्याख्याता ग्राम ओड़केरा, तृतीय एवं शिल्ड 7000 श्री संतोष बंजारे जी सचिव ग्रा.पं. बेलादुला, चतुर्थ एवं शिल्ड 4000 श्री गुलशन चन्द्रा जी ग्राम- बेलादुला क्र द्वारा प्रदान किया जायेगा, बेस्ट रेडर महिला 1000 रू. राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रा आर. के. सेल्स जैजैपुर, ( बेस्ट डिफेन्डर महिला 1000 रू. राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रा आर. के. सेल्स जैजैपुर, बेस्ट रेडर पुरूष 1000 रू. श्री बालाजी मेडिकल स्टोर्स बेलादुला, बेस्ट डिफेन्डर पुरूष 1000 रू. श्री बालाजी मेडिकल स्टोर्स बेलादुला के द्वारा प्रदान किया जायेगा,
उद्घाटन मुख्य अतिथि 04.11.2023, मा. सोनसाय देवांगन जी (अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर) अध्यक्षता श्री कृष्णचंद देवांगन जी (सेवा निवृत्त शिक्षक बेलादुला), श्रीमती जानकी सत्यनारायण चन्द्रा जी (पूर्व अध्यक्ष ज.पं. जैजैपुर) श्री राधेश्याम चन्द्रा जी (संचालक सृष्टि लिटिल फ्लावर स्कूल बेलादुला), श्री चरण सिंह चन्द्रा जी ग्राम पं. हरदीडीह), श्री कान्ता साहू जी (जिला सह बैंक कर्मचारी जैजैपुर) श्री छोटेलाल चन्द्रा जी (दीपक प्रिंटर्स जैजैपुर), श्री रामप्रसाद चन्द्रा जी (संस्था प्रबंधक से सह समिति कचंदा), (मुख्य अतिथि 05-11-2023 मा. लोकेश चन्द्रा जी (उद्योगपति ग्राम नंगझर मालखरौदा), अध्यक्षता श्री भरतलाल भारद्वाज जी (सरपंच ग्रा.पं. बेलादुला), श्री गगन जयपुरिया जी (सभापति जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा) अमृतलाल चन्द्रा जी (व्याख्याता शा. हा स्कूल रीयांडीह ग्राम ओडेकेरा), श्री कांशीराम चन्द्रा जी (संचालक सरकार भारती स्कूल जैजैपुर), श्री लोचन प्रसाद चन्द्रा जी (शैक्षणिक समन्वयक सारसडोल), श्री पावन (पवन) सिंह चन्द्रा जी (ग्राम हरदीडीह), श्री दिनेश साहू जी (खुशी जनरल स्टोर्स जैजैपुर) मुख्य अतिथि 06.11.2023 मा. श्री नन्ही वैष्णव जी (संचालिका रिया ब्यूटी जोन एण्ड इंस्टीट्यूट केरा शिवरीनारायण ) मा. श्री संजू यादव जी (शिवरीनारायण) अध्यक्षता श्री शिरोमणी चन्द्रा जी (संचालक चन्द्रा एकेडमी बिलासपुर ) विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम चन्द्रा जी (विधायक प्रतिनिधि खजुरानी) श्री अर्जुन चन्द्रा जी (ट्रान्सपोर्ट ग्राम चोरभट्ठी) श्री दिनेश चन्द्रा जी (सरपंच प्रतिनिधि ग्रा.पं. हरदीडीह ) श्री उदित चन्द्रा जी (संस्था प्रबंधक सेवा सह समिति तुषार) श्री राजेन्द्र चन्द्रा जी (संचालक आर.के.सेल्स जैजैपुर) समापन मुख्य अतिथि 07.11.2023 मा. श्री कमल किशोर पटेल जी (अधिवक्ता हाई कोर्ट बिलासपुर ) अध्यक्षता श्री राजकुमार चन्द्रा जी (सदस्य जपं ग्राम हरदीडीह ) विशिष्ट श्रीमती माधुरी टेकचंद चन्द्रा जी (जिला पंचा सदस्य ) अतिथि श्रीमती इन्द्रा राजेश लहरे जी (जिला पंचा.सदस्य)
श्री राधे चन्द्रा जी (सदस्य जपं. ग्राम- तुषार) श्री संतोष कुमार सोनी जी ( शा प्रबंधक जि सह बैंक जैजैपुर) श्री हेतराम चन्दा जी (सेवा निवृत्त कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग ) श्री संतोष बंजारे जी (सचिव ग्रा. पं. बेलादुला) समिति संपर्क देवसिंह चन्द्रा 9993167022. शिवकुमार देवांगन 7808004850, गिरधारी चन्द्रा 9008166389 हीरा चन्द्रा 8268615808. गुलशन चन्द्रा 7692947455, भरतलाल सरपंच 8281353891 दिशा-निर्देश जैजैपुर से पूर्व की ओर 7 कि.मी. मालखरौदा से पश्चिम की ओर 9 कि.मी. की दूरी पर ग्राम बेलादुला स्थित है। खेल एवं युवा कल्याण समिति गौटिया पारा ने अधिक से अधिक लोगो से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने अपील किया है