

बेलादुला: जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत डिजिटल पंचायत बेलादुला में आज 08-03-2025 दिन शनिवार को ग्राम पंचायत भवन मे उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुए जिसमें अर्जुन चंद्रा को 07 वोट मिले तो श्रीमती रमशिला बुद्धेश्वर टंडन को 14 बोट मिले तथा कोई भी बोट निरस्त नहीं हुए हैं पंचायत भवन के पास लोगों की भीड़ उमड़ी लगी रही तथा फटाखा फोड़ स्वागत किया गया श्रीमती रमशिला बुद्धेश्वर टंडन को बेलादुला खरवानी को उप सरपंच बनाए जाने से हर्ष का माहौल है आपको बता दे की इस पंचवर्षीय मे कुल 11 अनुसूचित जाति के पंच चुनाव जीत कर विजयी हुये है इस कारण खरवानी मे उप सरपंच भी अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती रमशिला बुद्धेश्वर टंडन बन पाया













