

पूर्व सरपंच सहित सभी पंच को सम्मान पूर्वक विदाई
सीजी पंचायत न्यूज के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण
संवाददाता राम कुमार मनहर जिला शक्ति

शक्ति/बेलादुला: जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत डिजिटल पंचायत बेलादुला में नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती नीरा सिदार सहित 20 वॉर्ड के पंचों ने शपथ ग्रहण के दौरान ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने अपने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और आशा जताई कि वे गांव के चहुंमुखी विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। शपथ ग्रहण के दौरान सरपंच और पंचो के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने अपने पद की जिम्मेदारी संभालते हुए ग्राम पंचायत बेलादुला के विकास और समृद्धि के लिए काम करने का वादा किया। शपथ ग्रहण समारोह पंचायत भवन में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, सहित पूर्व सरपंच, पंच और बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी और और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
सीजी पंचायत न्यूज के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण
आपको बता दे कि सकती जिला के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला में नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती नीरा शिवनारायण सिदार सहित सभी पंच का शपथ ग्रहण समारोह, का सीजी पंचायत न्यूज चैनल के द्वारा लोगो को डिजिटल तकनीक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया जिसका लाभ दूर बैठे ग्रामीण अपने मोबाइल पर घर बैठे पहली बार डिजिटल पंचायत बेलादुला का शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें लोगों में उत्साह देखने को मिला
पूर्व सरपंच भरत लाल भारद्वाज सहित सभी पूर्व पंचों का सम्मान पूर्वक विदाई

ग्राम पंचायत बेलादुला के पूर्व सरपंच श्री भरत लाल भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत बेलादुला को डिजिटल तकनीक से जोड़ने का कार्य लगातार कर रही है ग्राम पंचायत बेलादुला के द्वारा अधिकृत लोक सेवा केंद्र प्रिया डिजिटल लोक सेवा केंद्र के द्वारा एक छत जन्म से मृत्यु तक को सुविधाएं पंचायत बेलादुला के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है जिसमें ग्राम कोटवार श्री गुलाब दास महंत के द्वारा सोशल मीडिया सीजी पंचायत न्यूज के माध्यम से डिजिटल तकनीक से मुनादी सूचना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है तथा अपना अनुभव भी ग्रामीणों के बीच जाहिर किया तथा नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती नीरा शिवनारायण सिदार सहित 20 पंचों को अच्छे से मिलकर पंचायत का कार्य करने की अपील भी किया
ग्राम पंचायत बेलादुला सीजी पंचायत न्यूज चैनल तथा ऑपरेटर राम कुमार मनहर ने पूर्व सरपंच श्री भरत लाल भारद्वाज को बाबा गुरु घासीदास की फोटो भेट किया, तथा नव निर्वाचित सभी पंचों को गमछा देकर

स्वागत किया ग्राम पंचायत बेलादुला में तकनीक का इस्तेमाल कर ग्रामीणों को डिजिटल सुविधा देने वाले प्रिया डिजिटल लोक सेवा केंद्र के संचालक राम कुमार मनहर को सम्मानित किया गया


























































