राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
स्थान ( बाजार चौक गौटियापारा) बेलादुला द्वितीय वर्ष 2023 / कथा प्रारंभ दिनांक 14 फरवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
बेलादुला /धर्मनिष्ठा भागवत प्रेमी राजन्नों अनंत कोटि ब्रम्हाण्ड नायक परमपिता परमेश्वर एवं आप सभी के आशीर्वाद से हमारे ग्राम- बेलादुला (जैजैपुर) में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है श्रीमद् भागवत का महात्म्य अतुलनीय एवं अवर्णनीय है। कथा वाचिका बाल व्यास सुश्री आरती किशोरी जी अपनी रसमयी ओजस्वी वाणी द्वारा कथामृत का रसपान कराने पधार रही हैं। इस पावन अवसर पर आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि आप सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित पधारकर कथा का लाभ अर्जित प्राप्त करे जो 14 फरवरी से 21.02.2023 तक डिजिटल पंचायत के बाजार चौक के पर संगीत मय श्रीमद भगवद्गीता का आयोजन होगा जिसमे अधिक से अधिक भक्त गणों से अपील किया गया है की कथा रसपान करने पहुंचे
बाजार स्थल भी आज रानी सागर तालाब के सामने मुख्य मार्ग पर होगा
आपको बता दे की बाजार चौक पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने के कारण से बाजार स्थल को रानी सागर तालाब पार मुख्य मार्ग पर रखा गया है
डिजिटल पंचायत मे होने वाले संगीतमय श्रीमद भागवत कथा मे
पब्लिक न्यूज छत्तीसगढ़ की नजर केमरा मैन राम कुमार मनहर