संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
बेलादुला / नवीन जिला सक्ति के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला के श्री सचेन्द्र लाल चंद्रा के पुत्र शिरोमणि चंद्रा तथा शिवांग के शादी समारोह के आयोजन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा नवीन जिला सक्ति बनने के बाद पहली बार किसी गाव मे शादी समारोह के अवसर पर आ रहे है आपको बता दे की 14 फरवरी वैलेंटाइन दिवस या संत वैलेंटाइन दिवस (अंग्रेज़ी: Valentine’s Day), एक अवकाश दिवस है, जिसे 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में यह उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है। पावन तथा पवित्र बेला पर होने वाले मंडप 14 तारीख को, देवपूजन , हरिद्रलेपन 15 तारीख को, बारात प्रस्थान 16 को शिरोमणि संग दीक्षा ग्राम बेलादुला से नवापरा छाल तथा बारात प्रस्थान 17 को शिवांग संग किरण ग्राम बेलादुला से ठठारी, आशीर्वाद समारोह तथा प्रीतिभोज 18 तारीख को होगा
कुछ यादगार लम्हे विद्यार्थी जीवन की