संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
डिजिटल पंचायत के सरपंच की शादी समारोह नव
दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश पर , कैमरा की नजर , झलक देखिए
डिजिटल पंचायत के सरपंच बंधें नव दाम्पत्य जीवन मे,
लिए सात फेरे, डीजे की धुन मे बारात
दूल्हा बने सरपंच के पुत्र पुत्री सहित अन्य ग्राम पंचायत के सरपंच हुए शामिल
छत्तीसगढ़ मे इन दिनों डिजिटल पंचायत बेलादुला के सरपंच का शादी का चर्चा जोरों पर है आपको बता दे की नवीन जिला सक्ति अंतर्गत डिजिटल पंचायत बेलादुला के युवा शिक्षित, मिलनसार, हंस मुख, सबके चहेते, विकास शील, ग्राम प्रमुख, सरपंच श्री भरत लाल भारद्वाज निवासी खरवानी बेलादुला ,संग जिला सारंगढ के , ग्राम पंचायत छर्रा निवासी श्रीमती प्रमिला के साथ सामाजिक रीति रिवाज मे फिर से 10 मार्च 2023 को अपने दाम्पत्य जीवन नए सिरे बंधे से शुरुवात किए आपको बता दे की बारात निकलने से पहले खरवानी मोहल्ला मे पूरे साज सज्जा के साथ डीजे के संग रथ मे सवार होकर सरपंच मोहल्ला से होते हुए चंडी तालाब से निकल कर मुख्य मार्ग से छर्रा की ओर बरातियों के संग प्रस्थान किए देर शाम रात तक छर्रा पहुच कर गाव मे सरपंच श्री भरत लाल भारद्वाज को रथ मे सवार कर डीजे के साथ दोस्तों, रिस्तेदारों, ने जमकर डीजे के धुन मे अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए तो वही पुरे गाव सहित परिवार मे खुसी का माहौल देखने को मिला तो वही जब गाव खरवानी देर रात तक बारात वापिस आने पर फटाखों से सरपंच श्री भरत लाल भारद्वाज पत्नी प्रमिला का आतिशबाजी फटाखों के साथ स्वागत किया ग्राम पंचायत छर्रा के लिए बेलादुला से विशेष वाहन से बारात प्रस्थान किया गया आपको बता दे की पूरे शादी समारोह का आयोजन को लेकर ड्रोन कैमरा सहित अन्य डिजिटल कैमरा से अपनी यादगार को सहेजने मे लगे तो लोग सेल्फ़ी लेने से भी नहीं चुके बारात मे वार्ड पंच, ग्रामवासियों, रिस्तेदारों, स्वजन सहित परिजन लोग पधारे हुए थे शादी की खास बात की दूल्हा बने सरपंच के पुत्र पुत्री सहित अन्य ग्राम पंचायत सरपंच , जनप्रतिनिधी भी बारात मे शामिल हुए जो कॉफी चर्चा का विषय है