डिजिटल पंचायत के संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में जैजैपुर विधायक सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
बेलादुला/ सक्ति अंतर्गत जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत में होने वाले संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में जैजैपुर विधानसभा के लोकप्रिय मिलनसार विधायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा , श्री टेकचंद माधुरी जिला पंचायत, रामेश्वर चंद्रा, चन्द्र भूषण जी, प्रहलाद , सुनील चन्द्रकुमार चंद्रा, गनेश राम, रामप्रसाद प्रबंधक सेवा सहकारी समिति के अन्य जनप्रतिनिधि 20 फरवरी 2023 को शाम को पहुंचे जिसमे बाल व्यास सुश्री आरती किशोरी जी श्रीधाम वृन्दावन के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है जिसमे काफी जनसंख्या में भक्त प्रतिदिन कथा का रसपान के लिए सहपरिवार पहुंच रहे है तो वही संगीतमय भागवत कथा को देखने भी लोग पहुंच रहे है आपको बता दे की 14 फरवरी से शुरू हुए संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का समापन 20फरवरी को हो गया है
डिजिटल पंचायत के संगीतमय श्रीमद भागवत कथा मे
पब्लिक न्यूज की नजर कमेरा मेन राम कुमार मनहर