

प्रमोद कुमार सोनवानी, मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों से शुमार जीपीएम जिले में पर्यटकों को मूलभूत

सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन स्थलों में विभिन्न निर्माण कार्य किए गए हैं। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने धार्मिक

पर्यटन स्थल जलेश्वर एवं दुर्गा धारा में हुए विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने शेड, रेलिंग, टाइल्स, सौंदर्यीकरण आदि कार्यों को देखा तथा मंदिर के पुजारी से चर्चा कर श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा तो नहीं हो रही है, के बारे में पूछताछ की। पुजारी ने विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या अत्याधिक होने पर शौचालय की दिक्कत होने से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने मंदिर परिसर में बनाए गए छत्तीसगढ़ टूरिज्म विश्राम गृह के समीप सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने जनपद सीईओ गौरेला को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे आरक्षित लगभग तीन एकड़ शासकीय भूमि का भी अवलोकन किया। उन्होंने अमरेश्वर मंदिर के पास भंडारा एवं निर्माणाधीन शेड का अवलोकन किया तथा निर्माण एजेंसी पंचायत ठाड़पथरा के सरपंच गीता बाई बैगा को शेड निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने कहा। उन्होंने शेड निर्माण एवं अन्य कार्य धीमी गति से कराए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक पूर्व में स्वीकृत अधोसंरचना के कार्य पूर्ण नहीं हो जाते, नए कार्य स्वीकृत नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने जलेश्वर और अमरेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया और पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने पर्यटन स्थल दुर्गा धारा में भी रेलिंग, पाथवे आदि कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ. राहुल गौतम, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, जनपद सीईओ शुभा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।