संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
कुमारी धनेश्वरी चंद्रा का निधन से परिवार तथा गाव मे शोक
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला के श्री शंकर सियान चंद्रा की पुत्री धनेश्वरी चंद्रा जिनका जन्म तिथि 01 जुलाई 1995 को सामान्य परिवार मे जन्म लिया, आचनक तबीयत खराबी के कारण से तिथि 24 मार्च 2023 गृह गाव बेलादुला मे निधन हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना अर्पित करे , धनेश्वरी चंद्रा का दशकर्म तथा चंदनपान 28 मार्च को बेलादुला मे होगा जिसमे रामाधार चंद्रा बड़े पापा, शंकर सियान पापा जी, देव लाल चंद्रा चाचा जी, चतुर चंद्रा जी चाचा जी, शोकाकुल परिवार तथा समस्त चंद्रा बेलादुला, आपको बता दे की कुमारी धनेश्वरी चंद्रा बचपन से ही होनहार पढ़ाई लिखाई मे लगन, तथा मेहनती जो की गाने सुनने, लंबी पैदल यात्रा करना, सर्फिंग करना, किताबें पढ़ना, दोस्तों के साथ मेल मिलाप रखना धनेश्वरी चंद्रा का शौक था जिन्हे हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी का ज्ञान था, साल 2013 मे 12 की पढ़ाई जैजैपुर के शासकीय boys हायर सेकेंडरी स्कूल मे प्रथम अंकों से उत्तीर्ण की उसके बाद से इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स एंड इंजीनियरिंग से एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (एवियोनिक्स) का 2 साल 6 महीने का कोर्स पूरा किया। भोपाल आईसीएओ टाइप II के समकक्ष और डीजीसीए किया