

जिला जांजगीर चांपा के चांपा शहर में स्थित डागा कॉलोनी में रहने वाली कमला देवी ऐरन अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “आओ सभी मिलकर एक बार पुनः एक नया जहान बनाते हैं जो सपना हमारे वीर शहीदों ने देखा था उसको साकार बनाते हैं। देश भक्ति आन बान और शान से लहराएंगे तिरंगा।”
देशभक्ति की भावना
कमला देवी ऐरन अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि “मेरी ऑन तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है और मेरी शान तिरंगा है। जय हिंद जय भारत जय भारती।” उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया।
परिवार के साथ देशभक्ति का संदेश
कमला देवी ऐरन अग्रवाल ने अपने बेटा बहू अजय मधु एवं पोता पोती के साथ अंशिका एवं लक्ष्य डागा कॉलोनी बरपाली चौक चांपा में देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं मरते वक्त मिट्टी मेरे हिंदुस्तान की हो मेरे हिंदुस्तान की हो मेरी आन बान मां भारती और शान तिरंगा है।”
देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक संदेशकमला देवी ऐरन अग्रवाल का यह संदेश निश्चित रूप से देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है, जो लोगों को अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और निष्ठा को मजबूत करने के लिए प्रेरित करेगा। जय हिंद!