

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺️ आरोपी युवराज जैन उम्र 44 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास कासाबेल थाना कासाबेल जिला जशपुर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता का आरोपी से जान पहचान होने से एक दूसरे से आपस में बातचीत करते थे, इसी बीच आरोपी द्वारा धोखे से पीड़िता के खानें में नशीली दवाई मिलाकर दैहिक शोषण कर अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर दिनांक 28.03.2025 को आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 250/25 धारा -332 (ख), 64(2)(ड), 351(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी युवराज जैन निवासी बस स्टैण्ड के पास कासाबेल को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 28.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवम आरक्षक दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।