

संवाददाता – प्रमोद कुमार सोनवानी
गौरेला पेंड्रा मरवाही।

गौरेला विकास खंड के ग्राम साल्हेघोरी के छिंदपानी में डायरिया की शिकायत मिलने पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की जांच किया गया।
साथ ही ग्रामीणों को डायरिया से बचाव हेतु जगरूक किया गया है। कार्यपालन अभियंता पीएचईडी ने बताया कि छिन्दपानी में डायरिया जैसी बीमारी की शिकायत पर त्वरित रूप से ग्रामवासियों से मुलाक़ात कर जायजा लिया गया।

वहां के लोग जिस-जिस जगह का पानी उपयोग करते हैं वहां के 4 जगह का पानी फील्ड टेस्ट किट द्वारा जांच किया गया। जांच में पानी शुद्ध और पीने योग्य है। एक हैंडपंप के पानी की जांच में आयरन एवं टर्बिडिटी की मात्रा थोड़ी अधिक थी, परन्तु रेंज में थी, उस हैंडपंप में क्लोरिनेशन कर दिया गया है। साथ ही 8 स्रोतों का नमूना लैब परीक्षण हेतु लाया गया।
मोहल्ले के निवासियों को पेय जल में सावधानी बरतने एवं डायरिया से बचाव के हेतु सचेत किया गया। उन्हें डायरिया से बचाव के तरीके जैसे सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल का सेवन करने, शौच से आने के बाद अच्छी तरह हाथ धोने, साफ बरतनों का इस्तेमाल करना, पानी छान कर एवं उबाल कर उपयोग करने, आस पास साफ सफाई का ध्यान रखते हुए बरसात का पानी इकट्ठा नहीं होने देने और बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर प्राथमिक उपचार करवाने हेतु प्रेरित किया गया।