संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
डिजिटल पंचायत बेलादुला के वरिष्ट नागरिक दाताराम चंद्रा का निधन
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला के वरिष्ट सम्मानीय नागरिक, मिलनसार, हंसमुख दाताराम चंद्रा का आज 27 मार्च 2023 को देर शाम मे निधन हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना अर्पित करे ,
आपको बता दे की दाताराम चंद्रा विगत सालों से अस्वास्थ्य थे उन्हे कई बार इलाज हेतु भी ले जाया गया था तथा घर मे ही देर शाम तबीयत मे खराबी के कारण से निधन से परिवार तथा गाव मे शोक का माहौल है
नोट
देर शाम को निधन हो जाने के कारण से अंतिम संस्कार कल 28 मार्च को बेलादुला के शमशान घाट मे किया जायेगा परिवार, रिस्तेदार, स्वजन, परिचित, से अपील इसे की इसे ही सूचना समझ कर आप स्वर्गीय श्री दाताराम चंद्रा के अंतिम संस्कार मे शामिल हो सकते है
शोकाकुल परिवार
धर्मीन बाई चंद्रा पत्नी
मोहित तथा मनहरण चंद्रा पुत्र