आरोपीयों के विरूद्ध धारा 397 भादवि के तहत कार्यवाही कर हिरासत मे लिया गया
⏺️ आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 91 हजार रूपये,घटना में प्रयूक्त चाकू, तलवार, 03 नग मोटर सायकल एवं मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया।
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी यगेश कुमार पिता श्याम सुन्दर पटेल उम्र 34 वर्ष सा. बुढनपुर थाना नगरदा जिला सक्ती का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पोल्ट्री फार्म चलाता है जो अपने स्वयं के पिकप वाहन क्र. CG13AB6480 से आज दिनांक 17.6.2024 को मुर्गा लेने के लिए अपने हेल्पर रामकिशन के साथ ग्राम महुदा थाना चाम्पा आये थे करिबन 4:00 बजे सुबह द्वारिका प्रसाद के पोल्ट्री फार्म ग्राम महुदा पहुचे पोल्ट्री फार्म बंद था तब यह अपने पिकप वाहन को चाम्पा रोड़ किनारे द्वारिका प्रसाद के पोल्ट्री फार्म के पास महुदा मे खडी करके सो गये थे करीबन 04:30 बजे तीन मोटर सायकल मे सवार 06-7 व्यक्ति आये और पिकप वाहन के दरवाजा को खोलकर प्रार्थी व रामकिशन को डंडा से मारपीट करने लगे व हमे डरा धमका कर मेरे पिकप वाहन को चलाते हुए ले जा रहा था अन्य लोग मेरे को एवं रामकिशन को अलग – अलग मोटर सायकल मे बैठाकर कुदरी बैराज तरफ लेकर केराझरिया के पास नदी किनारे ले गये और डंडा से मारपीट कर प्रार्थी के मोबाईल को ले लिये और मोबाईल की पासवर्ड एवं बैंक बैलेंस बताने बोले तो प्रार्थी अपना मोबाईल का पासवर्ड और बैंक बैलेंस को नही बता रहा था तब उसे मारपीट करने पर प्रार्थी डर कर अपने मोबाईल नंबर की पासवर्ड व बैंक बैलेंस को बताया तो आरोपीगणों के द्वारा 70,000 रू. अपने मे ट्रांसफर कराये व और पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने लगे तब प्रार्थी फोन कर अपने साथी के मोबाईल नंबर से आरोपियों के मोबाईल नंबर पर दो बार 20,000- 20,000 रू. कुल 40,000 रूपया ट्रांसफर कर दिया उक्त आरोपीगणों के द्वारा मारपीट कर प्रार्थी से एक लाख दस हजार रूपये ट्रांसफर कराये है और पिकप वाहन को लूटपाट कर (डकैती) कुदरी बैराज के पास लेकर छोड़ दिये है। तथा आरोपीगण मेरे को एवं रामकिशन को केराझरिया के पास छोड़कर प्रार्थी के मोबाईल को लेकर भाग गये आरोपीगणों के द्वारा प्रार्थी को डरा धमका कर डकैती किये है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 397 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया गया।
⏩ विवेचना दौरान गठित टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा श्री यदूमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चाम्पा पुलिस द्वारा आरोपी (01) मोनू उर्फ प्रशांत चौहान पिता कुश चौहान उम्र 23 वर्ष पता संजय नगर चाम्पा (02) मुकेश कर्ष पिता जीवराखन कर्ष उम्र 23 वर्ष पता संजय नगर चाम्पा (03) राजू चौहान पिता लखन चौहान उम्र 32 वर्ष पता लछनपुर जांजगीर (04) प्रलय प्रधान पिता राधेश्याम प्रधान उम्र 34 वर्ष पता संजय नगर चांपा को विवेचना के दौरान आरोपीगणों को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से डकैती का रकम, मोटर सायकल व घटना मे प्रयुक्त हथियार को जप्त कर कार्यवाही किया गया है तथा इन्ही मे से कुछ आरोपीगणों के द्वारा शंकर नगर चाम्पा मे भी आज दिनांक को घर मे घुसकर तोड़फोड़ कर मारपीट किया गया है जिस पर थाना चाम्पा मे अपराध क्रमांक 260/24 धारा 452, 294, 506, 323,427, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपीगणों को विधिवत दिनांक 17.06.2024 को गिरफ्तार किया गया न्यायिक रिमाण्ड तैयार किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक डा. नरेश पटेल, उप निरीक्षक कमलदास बनर्जी, राकेश सूर्यवंशी सउनि दिलीप सिंह, तीजराम जांगडे, प्र.आर. जीतेन्द्र परिहार, प्रकाशचंद राठौर, आर. शंकर राजपूत, माखन साहू, डिकेश्वर साहू, नितिन व्दिवेदी, रूपनारायण बरेठ एवं थाना स्टाफ चाम्पा तथा सायबर सेल जांजगीर स्टाफ से उप निरीक्षक पारस पटेल, सउनि रामप्रसाद बघेल प्र.आर. मनोज तिग्गा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।