संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
जांजगीर-चांपा । शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं प्रतिभा सम्मान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. एसडी झा थे । विशिष्ट अतिथि प्रकाश इंडस्ट्रीज चाम्पा के वाइस प्रेसीडेंट उदय सिंह, वेलफेयर आफिसर राजू यादव, लॉ ऑफिसर विनय कुमार दास, विनय कुमार बाजपेयी, शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य डा. बीके पटेल, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मुरलीधर चन्द्रम थे। वार्षिकोत्सव के पहले विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में आने वाले छात्र – छात्राओं का सम्मान कालेज द्वारा अतिथियों के माध्यम से किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसी मंच से वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में भी सभी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले व अन्य विधाओं के छात्र – छात्राओं का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। पत्रकार राजकुमार साहू को भी कालेज प्रबंधन ने प्रतीक चिन्ह देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करनेके लिए सम्मानित किया। डा. झा ने कहा कि शिक्षा से ही उत्तरोत्तर विकास होता है। ऐसे 1 प्रतिभावान विद्यार्थी का सम्मान करते अतिथि नईदुनिया कर्मचारी की स्मृति में दिया वाटर कूलर टीसीएल कालेज में कार्यरत कर्मचारी निशा. • सालोमन की स्मृति में उनकी बेटी विनिशा सालोमन ने वाटर कूलर कालेज को प्रदान किया। इस अवसर पर कालेज द्वारा निशा सालोमन के पति को भी सम्मानित किया गया। में शिक्षा क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान सभी के लिए अनुकरणीय है। प्रकाश इंडस्ट्रीज चाम्पा के वाइस प्रेसीडेंट उदय सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से अच्छा सन्देश छात्र – छात्राओं के मध्य गया है। बाल कल्याण परिषद के बोर्ड के सदस्य मुरलीधर चन्द्रम ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है। प्रकाश इंडस्ट्रीज के वेलफेयर आफिसर राजू यादव ने कहा कि वे खुद इस कालेज के छात्र रहे हैं, इसलिए यहां के वार्षिकोत्सव में आकर प्रसन्नता मिली। छात्र-छात्राओं में आयोजन को लेकर भी उत्साह दिखा है, यह आयोजन की सफलता की सार्थकता को प्रदर्शित करता है। शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य डा. बीके पटेल ने कहा कि विद्यार्थियों का मुख्य उद्देश्य बेहतर पढ़ाई करना है। वहीं अन्य गतिविधियां भी जरूरी है। इसके पूर्व स्वागत भाषण छात्र संघ प्रभारी डा. राजेश चंद्रा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी डा. एम आर बंजारे व डा. क्षितिज चौहान ने किया तथा आभार प्रदर्शन ओपी सिंह ने किया। इस दौरान प्राचार्य डा. एपी वर्मा, आरके पांडेय, एसके मधुकर, डा. पीके सिंह, डा. जीएन सिंह, डा. एमएल पाटले, डा. आभा सिन्हा, डा. अभय सिन्हा, नरेश आजाद, डा. ईश्वरी सूर्यवंशी, धनेश्वरी पटेल, डा. पुष्पा सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे।