जिला, जनपद और गाँव-गाँव में युवाओ, महिलाओं, ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, वरिष्ठ मतदाता सहित सभी मतदाताओं को मतदान करने किया जा रहा जागरुक
बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे नागरिक
सक्ती 15 अप्रैल 2024/ राम कुमार मनहर लोकसभा चुनई तिहार 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले के मतदाताओ को जागरूक करने तथा शत प्रतिशत मताधिकार का उपयोग करने के लिए लगातार विभिन्न नवाचारी स्वीप गतिविधियाँ सक्ती जिले में आयोजित कराई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिला स्तर, जनपद स्तर सहित गाँव-गाँव में युवाओ, महिलाओं, ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, वरिष्ठ मतदाता सहित सभी मतदाताओं को मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए प्रेरित करने लगातार नवाचार गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गाँव-गाँव में जागरूकता गतिविधि, ब्लॉक स्तर पर बाइक रैली, स्कूटी रैली, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, गाँव-गाँव में दीवारों पर नारा लेखन, सभी राशन वितरण केन्द्रों में मतदान दिवस की जानकारी और जागरूकता के लिए सील लगाकर जागरूक करने, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, जिले के विभिन्न औद्योगिक केन्द्रों में कार्यरत श्रमिकों के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सभी जनपदों में कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम, सभी जनपद कार्यालय में मतदान से सम्बंधित स्टॉल व सेल्फी पॉइंट, दिव्यांगजन व तृतीय लिंग सम्मलेन कार्यक्रम, होली मिलन उत्सव व स्वच्छता अभियान सहित कई नवाचार गतिविधियां लगातार की जा रही है। जिले में आयोजित हो रहे स्वीप गतिविधियों में सभी वर्ग के नागरिक स्वस्फूर्त बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले के सभी मतदाताओ से लोकतंत्र के महापर्व 07 मई 2024 को अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की है मतदाताओं को जागरुक करने गाँव-गाँव में दीवारों पर किया गया है नारा-लेखन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा सक्ती जिले में 14 मार्च 2024 को माँ चंद्रहासिनी के दर्शन कर जिले के सुख समृद्धि और सुशासन की प्रार्थना के बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सक्ती जिले के दूसरे कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया गया l कलेक्टर द्वारा पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद जिले में सुव्यवस्थित मतदान कराने तथा अन्य आवश्यक निर्वाचन कार्य समय पर संपादित करने संबंधित अधिकारियों की विशेष बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए l इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर आमजन को जागरुक करने स्वीप कार्यक्रम को महाअभियान के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए l इसी क्रम में जिले के सभी मतदाताओं को मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में विभिन्न ग्राम पंचायत अंतर्गत गाँव–गाँव में दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया गया है। जिसके तहत जिले के सभी जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा गाँव–गाँव में जमीनी स्तर पर आमजन को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार के उपयोग के लिए जागरुक और प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत मैदानी अमलो द्वारा विभिन्न स्वीप गतिविधियाँ जिले में संचालित करते हुए लोगो को जागरुक किया जा रहा है।
सभी ब्लॉक में उत्साहपूर्वक बाइक रैली, स्कूटी रैली और मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले के सभी ब्लॉक में उत्साहपूर्वक बाइक रैली, स्कूटी रैली और मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक रैली, स्कूटी रैली और मैराथन दौड़ प्रतियोगित के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करते हुए जागरुक किया गया हैl
जिला प्रशासन सक्ती द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने की गई अनूठी पहल: उचित मूल्य दुकानों में मतदाता जागरूकता संबंधी सील लगाकर लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरुक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा हैl इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता के तहत जिला प्रशासन सक्ती ने अनूठी पहल की हैl कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देश पर जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी सील लगाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा हैl 7 मई 2024 को मतदान अवश्य करे सूचना युक्त सील लगाए जाने से लोगों को आसानी से मताधिकार की जानकारी मिल रही है तथा मतदान दिवस को वोटिंग करने के लिए जागरुक हो रहे हैl
जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत दिव्यांगजन और तृतीय लिंग सम्मलेन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग सक्ती द्वारा जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत जिले के उभयलिंग, दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ नागरिकों को मतदान हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तृतीय लिंग सम्मेलन में अपने संवर्ग का शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान हेतु जागरूक करने की शपथ ली गई। श्रव्य बाधित दिव्यांगजनों द्वारा आदर्श मतदान हेतु चित्रों के माध्यम से जागरूकता का संदेश प्रस्तुत किया गया तथा दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने तथा अपने मताधिकार के निष्पक्ष प्रयोग हेतु प्रेणात्मक उदबोधन दिया गया।
स्वीप गतिविधि के तहत स्वसहायता समूह की महिलाए गाँव-गाँव जा कर लोगों को मतदान करने कर रही प्रेरित
स्वीप गतिविधि के तहत जिले के सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों में स्वसहायता समूह की महिलाओ द्वारा जमीनी स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वसहायता समूह की महिलाओ द्वारा गाँव-गाँव जाकर रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक और प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई तथा स्व सहायता समूहों के सदस्यों और पीआरपी द्वारा आकर्षक रंगोली, मेहंदी आदि के माध्यम से आमजन को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए ज्यादा से ज्यदा मतदान करने के लिए गाँव–गाँव घूमकर नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश भी दिया जा रहा है।
गाँव-गाँव की गलियों में कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया गया जागरुक
कलेक्टर के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के सभी विकासखंड के विभिन्न गांवों में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले में आयोजित हो रहे विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बड़ी संख्या में जिले के नागरिक जुड़ रहे है और मताधिकार के लिए जागरुक हो रहे है। कलश यात्रा में सम्मिलित हुये महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
कम मतदान प्रतिशत वाले गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने बनाई गई कार्ययोजना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के ऐसे ग्राम पंचायत जहाँ विगत निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम रहा है l वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा सचिवों की बैठक लेकर कार्ययोजना बनाते हुए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा हैl
कलेक्टर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मनाया गया होली मिलन उत्सव
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में लोकसभा चुनई तिहार 2024 के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी जनपद पंचायत सहित विभिन्न क्षेत्रों में होली मिलन उत्सव मनाया गया। साथ ही स्वच्छता के संदेश के साथ मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ भी ली गई । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होली मिलन उत्सव के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया है l
सक्ती जिले में मानव श्रृखला और दीप प्रज्ज्वलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती से स्वीप रैली का शुभारंभ करते हुए जे एल एन महाविद्यालय सक्ती के मैदान में मानव श्रृखला और दीप प्रज्ज्वलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सभी को जागरूकता पूर्वक मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई l