संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल परिसर में साफ सफाई में अव्यवस्था पाये जानें पर जताई नराजगी
बेलादुला / कलेक्टर श्रीमति नूपुर राशि पन्ना ने उप स्वास्थ्य केन्द्र बेलादुला का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने ड्यूटी चार्ट तथा मेलवार्ड, फिमेल वार्ड, प्रसव कक्ष का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ सफाई नहीं होने के कारण कलेक्टर ने नराजगी जाहिर करते हुए हॉस्पिटल में साफ सफाई रखने तथा समय पर ड्यूटी आने के सख्त निर्देश दिए। साथ में ही मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को शौचालयों तथा कैंपस में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने वाले मरीजों का बेहतर इलाज हो इस पर विशेष ध्यान देना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने बालक छात्रावास जैजैपुर का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान छात्रावास परिसर कि व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
सक्ती, दिनांक 10 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने नगर पंचायत जैजैपुर स्थित शासकीय प्री.मैं. अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखी और पूरे छात्रावास परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक का नादारत होना पाया गया जिस पर अधिक्षक को फोन करके बुलाया गया और रजिस्टर कॉपी में बच्चों की नाम सूची संख्या से बहुत कम संख्या में बच्चे मौजूद मिले जिस पर कलेक्टर नाराजगी जताई।छात्रावास का निरीक्षण करने के दौरान बच्चों की संख्या कम एवं साफ सफाई नहीं होने पर कलेक्टर ने अधीक्षक को फटकार लगाते हुए बच्चों की संख्या को जल्द से जल्द पूरा करने एवं खाना को डेली मेनू के अनुसार देने तथा छात्रावास परिसर को साफ सफाई रखने की शक्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली।
उन्होंने छात्रों के कमरों में बिस्तर व्यवस्था एवं रसोई का निरीक्षण किया और छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से भी मुलाकात की, उनसे चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्रों से छात्रावास में रहने, खाने और पढ़ने की सुविधाओं के बारे में भी पूछा।
कलेक्टर ने हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पिहरीद का किया निरीक्षण
कलेक्टर पन्ना ने पिहरीद हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने डाक्टरों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ में ही मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को शौचालयों तथा कैंपस में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने वाले मरीजों का बेहतर इलाज हो इस पर विशेष ध्यान देना है।
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था और दवाइयों की ली जानकारी
कलेक्टर ने जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित स्टाफ, परिसर की साफ-सफाई, दवाईयों की उपलब्धता सहित मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकस्मिक सेवाएं निरंतर 24 घंटे प्रदान की जाती है। साथ ही अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए जगह का निरीक्षण किया और जल्द ही निर्माण कार्य को चालू करने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
* साफ सफाई अच्छी होनी चाइए तभी आम नागरिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी तरह से भरोसा कर पाएँगे- कलेक्टर पन्ना*
कलेक्टर ने सक्ती जिले के मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पन्ना ने अस्पताल में मारिजो को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, एमएनसीयू, एक्स-रे मशीन, प्रयोगशाला, आपरेशन थियेटर, एवं मरिजो के वार्ड आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। अस्पताल में रिकार्ड के रजिस्टर चेक किये। स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए। साआईमुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई अच्छी होनी चाइए तभी आम नागरिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी तरह से भरोसा कर पाएँगे- कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना। निरीक्षण के दौरान मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत, जनपद सीईओ एसएस पोयाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।