प्रमोद कुमार सोनवानी , मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में विभिन्न मांगों-समस्याओं से संबंधित 16 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनदर्शन में आए लोगों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को मार्क करते हुए जिला अधिकारियों को जांच एवं परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने कहा।
उन्होंने जिला अधिकारियों को अधीनस्थ अमले से प्रकरणों के निराकरण का फॉलोअप भी लेते रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवेदकों से भी कहा कि वे अपने आवेदन की स्थिति का पता कलेक्टर जनदर्शन की साइट jandarshan.cg.nic.in पर कर सकते हैं। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में रोजगार दिलाने, जबरन कब्जा करने, अतिक्रमण, अनियमितता, जीपीएफ की राशि दिलाने, बिजली आपूर्ति, फसल निलामी, रिकार्ड दुरूस्त, लंबित भुगतान, फसल रकबा सुधार, सीमांकन-बटवारा आदि से संबंधित आवेदन शामिल हैं।