संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादुला /जय बुढा देव कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा में अध्ययनरत छात्र सुखराज आयम स्नातकोत्तर हिंदी साहित्य के छात्र का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय शिविर जो कि 14 फरवरी से 20 फरवरी तक हरियाणा के अंबाला में आयोजित होने जा रहा है में चयन किया गया है। सुखराज आयम प्रारंभ से ही समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास कर रहा है। सुखराज आयम राष्ट्रीय योजना के बी. प्रमाण पत्र धारक एक आदर्श छात्र है। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस राष्ट्रीय शिविर में इनका चयन इनके द्वारा की गई पी.टी.,व्यायाम,सांस्कृतिक कार्यक्रम,व्याख्यान,रासेयो नियमित गतिविधि,एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों में विशेष प्रदर्शन एवं मापदंड के आधार पर किया गया है। इनके चयन से महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापक डॉ.प्यारेलाल आदिले प्राचार्य एवं प्रो.सी.एस.रात्रे, कार्यक्रम अधिकारी किशोर दिवाकर, ताहिरा खान,प्रो.आर. जी.यादव,प्रो.चंद्रकली अनन्त,प्रो. जी.लता कंवर, प्रो. दुर्गा जांगड़े,प्रो.अंकिता टंडन, सुनील जायसवाल,दुर्गेश महिपाल,माधुरी,धर्मेंद्र एवं पूरे संस्था परिवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है। उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले के दो स्वयंसेवकों में एक सुखराज आयाम हैं। इन्हें विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ.मनोज कुमार सिन्हा एवं जिला संगठक डा. वाई.के तिवारी ने भी बधाई प्रेषित किया है।