


जिला संवाददाता राम कुमार मनहर जिला शक्ति
कचंदा/बेलादुला (सक्ती) — छत्तीसगढ़ शासन एवं आयुष संचालनालय के निर्देशानुसार, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 08 सितंबर 2025 को “हर दिन हर घर आयुर्वेद” थीम के अंतर्गत शासकीय आयुर्वेद औषधालय कचंदा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा एक भव्य आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया, जिसकी शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा से हुई।
इस शिविर में ग्राम कचंदा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कुल 218 मरीजों को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
शिविर में सक्ती जिला के आयुष जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल पटेल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर ग्रामीणों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के लाभों से अवगत कराया। उन्होंने औषधीय पौधों के संरक्षण एवं उपयोग पर जोर देते हुए ग्रामवासियों को जागरूक किया। साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच श्री पितर सिंह चौहान को शिविर के सफल आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री पितर चौहान, पंच श्री मंगलु दास, श्री रामेश्वर चंद्रा, श्री हेमंत चंद्रा सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत औषधीय पौधों के माध्यम से किया गया। सरपंच श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में आयुर्वेद को बढ़ावा देने एवं औषधीय पौधों के रोपण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन पटेल (हसौद), डॉ. पुष्पेंद्र सिदार (ठठारी), डॉ. अंजली हरवंश (ओडेकरा), डॉ. हेमंत भार्गव (कचंदा), आयुष फार्मासिस्ट भगवती चंद्रा, सत्य प्रकाश साहू एवं औषधालय सेवक पोरेन्द्र भारद्वाज ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर प्रभारी डॉक्टर हेमंत भार्गव ने सभी चिकित्सकों, अतिथियों एवं उपस्थित मरीजों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन का संकल्प लिया, जिससे ग्रामीणों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से निरंतर लाभ मिलता रहे।