संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
- बेलादुला /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता ने दिनांक 05.02.23 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 04.02.23 को पीडिता रात्रि में खाना खाकर सोयी थी, घर के दरवाजा का सकरी नही लगा था उसे धक्का देकर आरोपी किर्तन लाल खुंटे निवासी खिसोरा पीडिता के घर अंदर घुसकर पीडिता के हाथ बांह को पकड़कर बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 456, 354 भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी कीर्तन लाल खूंटे निवासी खिसोरा के घर दबिश देकर दिनांक 06.02.23 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर, सउनि प्रमोद महार म.प्र.आर. रामकुमारी मार्को , आर. जितेन्द्र कुर्रे, दिलीप माथुर एवं लखेस विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।