

चारामा। एनएसयूआई के चारामा ब्लाॅक अध्यक्ष लोकप्रिय छात्र नेता, लिकेश धृतलहरे ने शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के एमएससी के विद्यार्थियों को सफेद कोट ( एफरान ) पहनकर महाविद्यालय चारामा में आने की अनुमति प्राचार्य डॉ.के.के.मरकाम से दिलायी है अब एमएससी के विद्यार्थीगण सफेद कोट ( एफरान ) पहनकर महाविद्यालय चारामा आने लगे हैं और ऐसा करके छात्र नेता, लिकेश धृतलहरे ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए चारामा ब्लाॅक के छात्र राजनीति के इतिहास में महाविद्यालय चारामा में यूनिफार्म व्यवस्था आरंभ कराने वाले प्रथम छात्र नेता के रूप में ख्याति प्राप्त कर ली है। बता दें कि इससे पूर्व चारामा ब्लाॅक के किसी भी छात्र संगठन के छात्र नेताओं को इस मुद्दे पर सफलता नहीं मिल पायी थी जिसमें सफलता प्राप्त करके छात्र नेता, लिकेश धृतलहरे ने साबित करके दिखा दिया है कि आखिरकार क्यों उन्हें चारामा ब्लाॅक के छात्र राजनीति का शेर कहा जाता है। छात्र नेता, लिकेश धृतलहरे की इस उपलब्धि पर जिला एवं प्रदेश के एनएसयूआई के उच्च पदों पर आसीन छात्र नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। छात्र नेता, लिकेश धृतलहरे ने कहा है कि यह मेरी ही नहीं एनएसयूआई टीम चारामा की जीत है महाविद्यालय चारामा के एमएससी के विद्यार्थियों की जीत है और अंत में छात्र नेता, लिकेश धृतलहरे ने कहा है कि वे आगे भी इसी तरह से राजनीति से ऊपर उठकर छात्र – छात्राओं के हितार्थ कार्य करते रहेंगे।
