
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता है कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें जी की पुज्य माता जी स्वर्गीय श्रीमति चेतन बाई लहरें जी की आज तिथि 23-02-23 को स्वर्गवास हो गया जिसका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे अपने गृह ग्राम आमाकोनी में किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना अर्पित करे