मंच पर एक दूसरे के विरोधी पार्टी के दोनों प्रत्याशी को साथ साथ देख कर जनता आश्चर्य चकित रहे
जैजैपुर/बेलादुला; चंद्रा समाज का सामाजिक सम्मेलन दिनांक 5 नवंबर को ग्राम कचन्द्रा के मुख्य सड़क किनारे मैदान में विशाल सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमे 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए । चंद्रा समाज का सामाजिक और राजनीतक विकास के संबंध में चर्चा किया गया। सम्मेलन को विभिन्न प्रवक्ताओं ने संबोधित किया। इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं चंद्रा समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा शामिल रहे। सम्मेलन के मध्यान में जोगी जनता कांग्रेस के प्रत्याशी टेकचंद चंद्रा आए ।
भाजपा प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा ने संबोधित करते हुए आप सब ऐसे आशीर्वाद प्रधान करे जैजैपुर के साथ साथ प्रदेश का विकास हो सके। हमे अपने विधानसभा, राज्य व अपने देश के विकास की कड़ी को आपस में जोड़ना है। समन्वित विकास करने से यह क्षेत्र आगे बढ़ेगा। आगे अपने पूर्व में समाज के प्रति किए गए योगदान का उल्लेख किया। अधिकांश वक्ताओं ने कृष्णकांत चंद्रा के कार्यों और व्यवहार की प्रशंसा किया।
सम्मेलन में अनेक वक्ताओं ने अपनी अपनी राय रखी। अधिकांश लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को बेहतर विकल्प बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही विकास का रास्ता खोल सकती है। भाजपा को एक बार अवश्य रूप से अवसर देने चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टेकचंद्र भावुक हो गए। टेकचंद चंद्रा ने कहा कि वे बरसो से कांग्रेस पार्टी में रखकर सेवा करते आ रहे है, लेकिन उसका टिकट काटकर कांग्रेस ने उसके साथ धोखा किया है। धोखा करने वालो को जनता सबक सिखाएगी । टेकचंद चंद्रा ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा प्रताशी कृष्णकांत चंद्रा के व्यक्तित्व और सौभाव की प्रशंसा की। मंच पर एक दूसरे के विरोधी पार्टी के दोनों प्रत्याशी को साथ साथ देखत कर जनता आश्चर्य चकित थी ।