

चांपा ! भालेराय मैदान के पास रामेश्वरम की तर्ज पर श्री सिद्धिविनायक समिति चांपा द्वारा बनवाया गया 70 फीट ऊंचा भव्य पंडाल एवं 20 फीट ऊंची मनमोहक दिव्य स्वरूप बाल गणेश जी चारों तरफ दर्शन की मची लहर धूम विघ्नहर्ता श्री गणेश विनायक जी के दर्शन पूजन करने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी जन सैलाब बरपाली चौक चांपा डागा कॉलोनी निवासी रोशन हार्डवेयर के संचालक अजय मधु अंशिका लक्ष्य ऐरन अग्रवाल का भी सौभाग्य दर्शन पूजन को पहुंचे गुंजा स्वर गणपति बप्पा मोरिया गणपति बप्पा मोरिया !!