

जिला संवाददाता राम कुमार मनहर जिला शक्ति

शक्ति/बेलादुला: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंद्रा एचपी गैस ग्रामीण वितरक करिगांव में तिरंगा झंडा फहराया गया जिसमें चंद्रा एचपी गैस के मैनेजर गुलशन जायसवाल, ऑपरेटर अजय यादव सहायक ऑपरेटर लीलाधर सिदार, डिलीवरी मेन ईश्वर यादव की उपस्थिति में भारत माता की जय महात्मा गांधी की जी के नारे के साथ हर्षौल्लास के मनाया गया