संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
छत्तीसगढ़ पवित्र स्थान के रूप में जाना जाता है यहां हर त्यौहार ऊंच-नीच,छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर परस्पर प्रेम,भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम दिया जाता है और प्रदेश के खुशहाली अमन-चैन की दुआ किया जाता है,यही हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा है,भारतीय संस्कृति विभिन्न जातियों धर्मो और अनेकों भाषाओं से परिपूर्ण माना जाता हैं ना कोई रंग भेद और ना ही कोई जाति भेद यही हमें इंसानियत का एहसास दिलाता है,जिसे गर्व पूर्ण निभाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है तो आइए इस पवित्र महीना रमजान और ईद की पावन अवसर पर एक प्रेम का संदेश दे एकता अखंडता संप्रभुता भाई चारे का संदेश दे किसी सांप्रदायिक नफरती ताकतों और हिंसात्मक विचारों का समर्थन करना त्याग करें…..🙏 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश मुख्यालय रायपुर प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.चंद्रशेखर खूंटे..!!